MPTAAS Scholarship 2024: मध्यप्रदेश में ST व SC छात्रों के लिए है सबसे बड़ा मौका, मिल रही है हजारों की छात्रवृति

आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के कारण, बहुत बार ऐसा होता है कि पिछड़े वर्ग के छात्र उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने में संघर्ष करते हैं। MPTAAS Scholarship की सहायता से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा का मौका मिले।

MPTAAS Scholarship

मध्य प्रदेश आदिवासी कल्याण ऑटोमेशन सिस्टम (MPTAAS) एक ऐसा सुनहरा अवसर है जो मध्य प्रदेश राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों को विभिन्न वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इस लेख में, हम MPTAAS (Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System) छात्रवृति को विस्तार से समझेंगे।

MPTAAS Scholarship 2024 क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के आदिवासी और अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति MPTAAS Scholarship की पहल की है, जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ नहीं हैं। मध्य प्रदेश, जो देश का एक ऐसा राज्य है, जहाँ हर पांचवा व्यक्ति अनुसूचित जनजाति से संबंधित है। एमपी में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या लगभग 7.27 करोड़ है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 21.10 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने अनुसूचित जनजाति के लिए योजना का लगभग 21.10 प्रतिशत हिस्सा अलग से निर्धारित किया है।

MPTAAS Scholarship Overview

छात्रवृतिMPTAAS Scholarship
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीMP के केवल ST एवं SC छात्र
आवेदनOnline
MPTAAS Scholarship Portalwww.tribal.mp.gov.in/mptaas
छात्रवृति ग्रुपScholarship Group
छात्रवृति टेलीग्रामछात्रवृति चैनल

MPTAAS छात्रवृति का उद्येश्य

MPTAAS (मध्‍यप्रदेश ट्राइबल अफेयर आटोमेशन सिस्‍टम) मध्य प्रदेश में SC, ST छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह छात्रों की आर्थि समस्याओं को कम करने और समाज में उनके शिक्षा के लाभ को बढ़ाने में सहायक होता है, जिससे वे आगे बढ़ सकें। MP आदिवासी छात्रवृत्ति उन छात्रों को समर्थ बनाती है जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।

MPTAAS Scholarship के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि

MPTAAS स्कालर्शिप मे आवेदकों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को हम निम्न चार्ट के द्वारा समझ सकते है-

पढ़ाईHosteller को मिलने वाली धनराशिDay-Scholar को मिलने वाली धनराशि
Classes 11 and 12(Group IV)₹380₹230
Graduate-level courses not included in Group I and II such as BA (Group III), B.Sc.₹570₹300
UG/PG (except business courses) like Nursing, Pharmacy, LLB (Group II)₹820₹530
Management, Engineering, Medical, Ph.D, M.Phil., UG, PG (Group I)₹1500₹550

MPTAAS Eligibility

छात्रवृत्ति MPTAAS का लाभ उठाने वाले छात्रों को इस Scholarship की Eligibility का ज्ञात होना आवश्यक है। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी जानकारियों और शर्तों को विस्तार से पढ़ें। किसी भी गलती की स्थिति में, आपका आवेदन Reject किया जा सकता है।

  • आवेदक का मूल निवास मध्य प्रदेश में होना चाहिए।
  • केवल ST एवं SC छात्र ही MPTAAS छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते है।
  • MPTAAS (मध्‍यप्रदेश ट्राइबल अफेयर आटोमेशन सिस्‍टम) एमपी ट्राइबल छात्रवृत्ति कक्षा 11वीं, 12वीं, कॉलेज और पीएचडी छात्रों के लिए है।
  • मेडिकल साइंस या इंजीनियरिंग के छात्र भी इस स्कालर्शिप का लाभ उठा सकते है।
  • आवेदक के परिवार की आय वार्षिक रूप से कम से कम 6 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • छात्र के माता-पिता किसी भी सरकारी नौकरी में काम नहीं करने चाहिए।

MPTAAS Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज

MPTAAS (Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System) छात्रवृति के आवेदन करने के लिए आप सभी को निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी-

  • आवेदक का मध्यप्रदेश का मूलनिवास पत्र।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10th तथा 12th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक

MPTAAS Scholarship 2024 Registration

छात्रवृत्ति MPTAAS Scholarship के लिए Registration पूरी तरह से ऑनलाइन होता है और इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। निम्न तरीके से आप Registration फॉर्म को सही तरीके से भर पाएंगे-

  • सबसे पहले आपको MPTAAS Scholarship की MPTAAS Scholarship Portal Official Website पर जाना होगा।
mptaas scholarship portal
  • इसके बाद आपको नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के विकल्प पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने निम्न पेज खुलके आएगा।
mptaas scholarship 2024 apply online
  • इसके बाद आपके सामने MPTAAS Scholarship 2024 Registration फॉर्म खुलके सामने आएगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा। इसके बाद आपको सुरक्षित करें एवं आगे जाए पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको निम्न चरणों को पूरा करना होगा।
mptaas scholarship 2024 apply
  • अंत में आपको MPTAAS Scholarship Registration को सबमि पर जाकर Application का प्रिन्ट लेना होगा।

यह भी पढ़ें-

  • मध्यप्रदेश छात्रवृति Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana में मिल रहें है डेढ़ लाख तक की सहायता राशि, सभी कॉलेज छात्र कर सकते है आवेदन जाने पूरी जानकारी
  • मध्यप्रदेश में ₹5000 मिल रहें है सबको Gaon Ki Beti Yojana 2024 में, तुरंत फॉर्म भरें

MPTAAS Scholarship Status Check

छात्रवृत्ति MPTAAS के लिए Online आवेदन करने के बाद आप अपने MPTAAS Scholarship Registration फॉर्म का Status Check कर सकते है। Status Check करने के लिए आपको MPTAAS Scholarship Portal पर जाना होगा जिसके बाद आपको MPTAAS Scholarship 2024 Login सेक्शन मे जाकर अपना यूजर आइडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। जिसके पश्चात आप अपने Registration फॉर्म का Status Check कर पाएंगे।

MPTAAS Scholarship से सबंधित FAQs

How much is the MPTAAS scholarship for 2024?

Students can get up to ₹1500 in MPTAAS Scholarship for 2024.

How do I check the status of MPTAAS 2024?

If you’re interested in exploring the Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare services, you can hop onto their official website. Once you’re there, just head to the MPTAAS section from the top menu on the home page. You’ll find a login box waiting for you. Simply log in, and then go to the link to track your application status online.

What is the last date for MPTAAS scholarship 2024?

Last date for MPTAAS Scholarship 2024 is 31 March 2024.

What is the MP scholarship 2024?

MP Scholarship is a welfare scholarship for Scheduled Caste and Scheduled Tribe students, where they can get money from Madhya Pradesh Government, and help themselves in studying further.

Leave a comment