E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Last Date: झारखंड के छात्रों को मिल रही है छात्रवृति, आवेदन प्रक्रिया देखें

झारखंड सरकार ने राज्य के सभी मैट्रिक पास और मेधावी छात्रों के लिए E Kalyan Jharkhand Scholarship की शुरुआत की है। इस Scholarship के तहत, राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत, दसवीं कक्षा के छात्रों को सरकार की ओर से ₹19,000 से लेकर ₹90,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

E Kalyan Jharkhand Scholarship

इस लेख के माध्यम से हम झारखंड E Kalyan 2024 को विस्तार पूर्वक जानेंगे। हम आपको इस स्कॉलरशिप के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कृपया हमारे इस झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024

झारखंड सरकार ने राज्य के दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए हाल ही में E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 योजना की शुरुआत की है। इस नई योजना के अंतर्गत, सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को विभिन्न स्तरों की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उन सभी अभ्यर्थियों को मिलेगा जो आर्थिक कठिनाईयों के कारण अपनी शिक्षा को आगे नहीं बढ़ा सकते। Jharkhand E Kalyan Scholarship का लाभ उठाने के लिए राज्य के विद्यार्थी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड E Kalyan Scholarship का उद्येश्य

सभी SC, ST और OBC वर्ग के छात्र-छात्राओं को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो अपनी आगे की पढ़ाई में असमर्थ हैं, उन्हें झारखंड सरकार द्वारा E Kalyan Jharkhand Scholarship योजना के तहत स्कॉलरशिप की सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाना और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में प्रेरित करना है।

E Kalyan Scholarship के लाभ

झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को हम निम्न प्रकार समझ सकते है-

  • झारखंड के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए E Kalyan Jharkhand Scholarship की सुविधा है।
  • झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
  • झारखंड सरकार ने E Kalyan Portal शुरू किया है, जिसके माध्यम से राज्य के विद्यार्थी ऑनलाइन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस स्कॉलरशिप की मदद से अब बच्चों को आगे की पढ़ाई में सहायता मिलेगी और उन्हें पैसों की कमी के कारण पढ़ाई छोड़ने की चिंता नहीं होगी।
  • झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से राज्य के सभी छात्रों को 19000 से 90000 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।

Eligibility For E-Kalyan Jharkhand Scholarship

ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए झारखंड सरकार द्वारा छात्रों के लिए कुछ पात्रता को सुनिश्चित किया गया है जो निम्न प्रकार है-

  • ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाला छात्र झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के छात्र इस योजना के लिए मान्य नहीं है।
  • इस योजना में, केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को ही लाभ होगा।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक पिछड़ी जाति से हैं, तो उनके परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्र का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक इस से पहले किसी और छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहा हो।

Required Documents in E Kalyan Jharkhand Apply Online

योजना E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है-

  • आवेदक मूल निवास पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10th की मार्कशीट
  • बैंक खाता नंबर तथा पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी

Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024 Overview

छात्रवृतिE Kalyan Scholarship
राज्यझारखंड
लाभार्थी10th पास छात्र
उद्येश्यआर्थिक रूप से असमर्थ छात्रों को सहायता प्रदान करना
आवेदनOnline
Online Apply Start DateJanuary 11, 2024
Online Apply Last DateMarch 22, 2024 (Extended)
E Kalyan Portalekalyan.cgg.gov.in
E Kalyan WhatsApp Click Here
E Kalyan TelegramClick Here

यह भी पढ़ें- ₹5000 मिल रहें है सबको Gaon Ki Beti Scheme में, तुरंत फॉर्म भरें

E Kalyan Jharkhand Apply Online

2024 के लिए E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए सरकार ने एक नया E Kalyan Portal लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब लाभार्थी इस पोर्ट का उपयोग करके अपने आवेदन को जमा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको E Kalyan Jharkhand Apply Online के लिए इसके E Kalyan Portal पर जाना होगा।
e kalyan jharkhand apply online
  • इसके बाद आपको Student Registrations के सेक्शन में जाना होगा जिसके बाद आपके सामने निम्न पेज open होगा।
e kalyan status
  • इसके बाद आपको ई-कल्याण स्कॉलरशिप के E Kalyan Jharkhand Apply Online के लिए अपनी प्राथमिक जानकारी उपलब्ध फॉर्म मे भरनी होगी जिसमे, आपका आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, Gender तथा मोबाईल नंबर अंकित करना होगा।
  • यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका प्राथमिक E Kalyan Registrations चरण पूरा हो जाता है, इसके बाद आपको पुनः E Kalyan Portal पर जाकर E-Kalyan Student Login करना होगा जिसके बाद E Kalyan Jharkhand Scholarship अकाउंट खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करके Apply Online के बटन पर क्लिक करना होगा।
jharkhand e kalyann
  • इसके बाद आपके सामने E Kalyan Jharkhand Scholarship का सम्पूर्ण आवेदन फॉर्म खुलके आएगा जिसमे हर जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी जिस से आपका E Kalyan Jharkhand Apply Online फॉर्म Reject ना हो।

E Kalyan Status

  • ई-कल्याण स्कॉलरशिप का E Kalyan Status जानने के लिए आपको फिर से होम पेज पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको Application Status पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अकेडमिक साल का ऑप्शन आएगा।
  • जिसमे आप अपना अकेडमिक साल का चुनाव करके अपने Jharkhand E Kalyan Status का पता कर सकते है।

E Kalyan Jharkhand Scholarship से जुड़े FAQs

What is the last date of E-Kalyan scholarship 2024?

Last date for Jharkhand E-Kalyan Scholarship is March 22, 2024.

What is the amount of E-Kalyan scholarship?

The amount in E Kalyan Scholarship that students can get is 19000 to 90000.

How can I check my E-Kalyan scholarship money?

You can check your E-Kalyan scholarship payment status by Login your account and then go to the Payment Status section, after this you can check your money status.

Leave a comment