UP Scholarship Status 2024 Check: छात्रवृति का पैसा आना शुरू, अपनी छात्रवृति का स्टैटस देखे

अगर आप चाहते हैं कि आपकी UP Scholarship Status 2024 की जांच की जाए, तो आप आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सभी छात्रों को यूपी सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। यहाँ, हर श्रेणी के छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियाँ मिलती हैं। अगर आपने उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म सबमिट किया था, तो आपकी Scholarship Status अब आधिकारिक वेबसाईट पर आना शुरू हो गए है।

UP Scholarship Status 2024

आज हम इस आर्टिकल मे UP Scholarship Status 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी लेंगे, क्योंकि कुछ दिनों से जो छात्र उतर प्रदेश छात्रवृति के लिए आवेदन किए थे उनका Scholarship Status 2024 अपडेट कर दिया गया है।

UP Scholarship Scholarship Status 2024 अपडेट कब आ रहें है?

आप को बता दें की उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के द्वारा अब जिन छात्रों ने UP Scholarship Status 2024 का फॉर्म लगाया था उन सब छात्रों के आवेदन फॉर्म को जाँचना शुरू कर दिया है, जिसको आप UP Scholarship Portal पर चेक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024 के छात्रवृत्ति स्थिति को देखने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से, आप अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति को बहुत ही आसानी से जांच सकते हैं। जल्द ही सरकार आपके छात्रवृत्ति का भुगतान भी करेगी। इसलिए, सभी छात्रों के लिए उनकी 2023-24 की छात्रवृत्ति स्थिति की जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि कई बार आपकी ऑनलाइन आवेदन के दौरान गलतियों के कारण आपकी छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती है।

UP Scholarship Status 2024 Overview

छात्रवृतिUP Scholarship Status 2024
Stateउत्तरप्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग
UP Scholarship Status 2024www.scholarship.up.gov.in
Scholarship Status ग्रुपयहाँ जुड़ें
Scholarship Status अपडेटयहाँ जानें

How can I check UP Scholarship Status 2024?

अगर आपके पास आपके छात्रवृत्ति का एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन हैं, तो आप बड़ी ही आसानी से अपने Registration Number/Application Number और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके अपने UP Scholarship Status 2024 चेक कर सकते हैं। यूपी छात्रवृत्ति की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है:

up scholarship login
  • इसके बाद आपको होम पेज से थोड़ा नीचे जाकर Pre Matric और Post Matric का सेक्शन दिखाई देगा। इसमे आपको अपने कक्षा अनुसार विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद आपके सामने निम्न पेज खुलके आएगा।
up scholarship status 23-24
  • इसके बाद आपको अपने Category के अनुसार विकल्प का चुनाव करके Login के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद UP Scholarship Status 2024 के लिए आपके सामने निम्न पेज खुलके आएगा।
up scholarship status check
  • इसके बाद आपके सामने UP Scholarship Status 2024 का UP Scholarship Login पेज ओपन होगा।
  • इस पेज मे आपको अपने Scholarship का Registration Number दर्ज करना होगा, इसके बाद मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके आपने UP Scholarship 2024 का Status Check कर पाएंगे।

UP Scholarship 2024 Status Check

यदि आपका UP Scholarship Status 2024 में Pending दिख रहा है, तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कुछ समय में, यह स्थिति सही हो जाएगी। हालांकि, आपको नियमित रूप से अपने UP Scholarship Status की जाँच करते रहनी चाहिए। हमारे द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों के अनुसार, आप अपने स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

PFMS प्राणली के माध्यम से UP Scholarship Status 2024 चेक कैसे करना है?

उतरप्रदेश समाज कल्याण विभाग के द्वारा आप अपने UP Scholarship Status 2024 के पेमेंट स्टैटस को PFMS प्राणली के माध्यम से चेक कर सकते है। इसे आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा चेक कर सकते है-

up scholarship
  • इसके बाद आपको अपने बैंक के कुछ अक्षर दर्ज करने होंगे।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा, इसे confirm करने के लिए दुबारा से आपको अपने अकाउंट नंबर दर्ज करने होंगे।
  • इसके बाद आपको Word Verification code दर्ज करके Send OTP on Registered Mobile No पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने UP Scholarship Status 2024 के Payment की स्थति जांच पाएंगे।

यह भी पढ़ें- ₹5000 मिल रहें है Gaon Ki Beti Yojana 2024 में सबको, आवेदन यहाँ से करें

UP Scholarship 2023-24 का पैसा कब तक आएगा?

यदि आपने UP Scholarship Status 2024 के लिए ठीक से अपने आवेदन को सबमिट किया था तो इसके बाद अब उत्तरप्रदेश समाज कल्याण विभाग के द्वारा बाकी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। उत्तरप्रदेश समाज कल्याण विभाग के द्वारा अब प्रत्येक छात्र के UP Scholarship Application 2024 की स्थति जाँची जाएगी, इसके बाद विभाग के द्वारा आपकी UP Scholarship Application की उपयुक्त स्थति UP Scholarship Status 2024 पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।

उत्तरप्रदेश समाज कल्याण विभाग के द्वारा अलग अलग कक्षाओं मे सभी छात्रों के UP Scholarship Status 2024 के पैसों के आने की तिथि भी बता दी है। विभाग के अनुसार Pre Matric Class 910 की UP Scholarship की धन राशि उनके खाते में आने की तिथि 15 मार्च 2024 बताई है।

up scholarship online

उत्तरप्रदेश समाज कल्याण विभाग के अनुसार Post Matric Inter Class 1112 की UP Scholarship की धन राशि उनके खाते में आने की तिथि 22 मार्च 2024 बताई है।

up scholarship payment status

जनपद स्तरीय अधिकारी के डिजिटल साइन से लॉक डाटा के आधार पर सही डाटा वाले छात्रों को PFMS प्राणली के माध्यम से छात्र/छत्राओं के आधार सिडेड/NPCI मे Mapped Bank खातों में सीधे धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।

UP Scholarship Status 2024 से जुड़े FAQs

How can I check up scholarship status?

उत्तरप्रदेश स्कालर्शिप स्टैटस आप up scholarship की official website पर जाकर कर सकते है।

In which month up scholarship money will come 2023?

साल 2023 की UP Scholarship प्रत्येक छात्रों के खाते में 15 मार्च 2024 से उनके पंजीकृत खातों मे ट्रांसफार कर दी जाएगी।

यूपी स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

UP Scholarship के लिए उतरप्रदेश का छात्र ही आवेदन कर सकता है।

Leave a comment