हेलो दोस्तों! अगर आप चाहते हैं कि NSP Scholarship Status Check किया जाए, तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। यहाँ पर, हर केटेगरी के छात्रों को अलग-अलग छात्रवृत्ति मिलती है। अगर आपने NSP Scholarship के लिए आवेदन किया था, तो आपकी Scholarship का स्टेटस अब उपलब्ध हो गया है।
आपको इस लेख की मदद से आपकी NSP Scholarship के Application की पूरी जानकारी मिलेगी, जिसमे आपको पता लग जाएगा की आपके NSP Scholarship Application का Status क्या है, यदि आपका Application Form रिजेक्ट हुआ है, तो उसका भी कारण आपको पता चल जाएगा, इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है जिस से कोई जानकारी आप से छूट ना जाए।
NSP Scholarship 2023-24
नैशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम, जिसे NSP Scholarship भी कहा जाता है, भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक अहम छात्रवृत्ति योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करती है। इस NSP योजना का लाभ कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक के छात्रों को मिलता है।
NSP स्कॉलरशिप के अंतर्गत, छात्रों को उनकी ट्यूशन फीस, पुस्तकों के खर्च, हॉस्टल फीस और अन्य वित्तीय खर्चों के लिए सहायता प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति की राशि पाठ्यक्रम, संस्थान और छात्र की पात्रता के आधार पर अलग-अलग होती है, यह सभी मामलों में विशेष ध्यान रखा जाता है।
NSP Scholarship 2023-24 Status Check
छात्रवृत्ति | NSP Scholarship |
उद्देश्य | भारत मे आर्थिक रूप से असहाय छात्रों की मदद करना |
Ministry | Ministry of Electronics & Information Technology |
NSP Scholarship Portal | https://scholarships.gov.in/ |
छात्रवृत्ति ग्रुप | यहाँ जुड़ें |
Latest Scholarship | यहाँ जानें |
NSP Scholarship में मिलने वाली धनराशि तथा अन्य लाभ
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई NSP Scholarship के माध्यम से देश के बहुत छात्र इस छात्रवृति का लाभ उठा रहे है, NSP Scholarship के लाभों को हम निम्न प्रकार से जानेंगे-
- NSP Scholarship के द्वारा आप अपने पढ़ाई मे लगने वाले खर्च को कम कर सकते है।
- इस छात्रवृत्ति की सहायता से आप पाठ्यक्रम की पुस्तकों और अन्य शैक्षिक सामग्री को आसानी से खरीद सकते हैं।
- स्कूल या कॉलेजों में रहने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की फीस में भी NSP Scholarship के द्वारा आर्थिक सहायता मिलती है।
- यह छात्रवृत्ति इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए भी उपलब्ध है।
- छात्रवृत्ति के तहत ट्यूशन फीस, पुस्तकों की खरीद, हॉस्टल की फीस, और अन्य खर्चों को कम किया जा सकता है।
NSP Login Check Status
यदि आपने भी NSP Scholarship 2023-24 के लिए NSP Portal पर अपना Application फॉर्म लगाया था तो आप सब के लिए बेहतर समाचार है की आप की छात्रवृति के पैसे आना अब Start हो गए है, अगर आपको भी अपने छात्रवृति NSP Scholarship Status Check करना है तो आप नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना NSP Status Check कर सकते है।
- NSP Scholarship Status Check लिए सबसे पहले आपको NSP Portal पर जाना होगा जिसका लिंक ऊपर सारणी मे दिया गया है।
- इसके बाद आपको NSP Portal के होम पेज पर Applicant Corner के सेक्शन मे जाना होगा।
- इसके बाद NSP Scholarship Status Check के लिए आपको Previous Years Application Status में जाना होगा जिसके बाद आपके सामने निम्न पेज ओपन होकर आएगा।
- इसके बाद NSP Scholarship Status Check के लिए आपको सबसे पहले अपने Academic Year का चुनाव करना होगा।
- उसके बाद आपको Fresh अथवा Renewal के विकल्प को अपने विकल्प के अनुसार चुन ना होगा।
- उसके बाद आपको NSP Scholarship Apply Online के समय मिले Application Id का चुनाव करके अपने पासवर्ड तथा Captcha नंबर डालना होगा।
- इसके बाद NSP Scholarship Status Check के लिए आपको Status Check के विकल्प पर जाना करना होगा।
- जिसके बाद आप अपने NSP Scholarship के Application फॉर्म के Status को जान पाएंगे।
NSP Scholarship Biometric Authentication
NSP छात्रवृति के Biometric Authentication में अगर आपको हो रही है तो आपको NSP Scholarship Biometric Authentication के लिए अपने आधार कार्ड तथा एक पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ NSP Scholarship Biometric Authentication Center जाना होगा जहां पर आपका Fingerprint स्कैन होगा तथा आँखों का रेटिना भी स्कैन किया जाएगा।
इस प्रकार अगर आपके Application Form मे NSP Scholarship Biometric Authentication का Error आता है तो, आप इसको ऊपर बताई गई प्रक्रिया के द्वारा ठीक कर सकते है।
यह भी पढ़ें- उतरप्रदेश छात्रवृति का पैसा आना शुरू UP Scholarship Status 2024 अपनी छात्रवृति का स्टैटस यहाँ देखे
NSP Scholarship Payment PFMS Status Check
अब यदि आपके NSP Login Check Status के द्वारा किए गए जांच मे अगर आपका Application Status सही है तो आप अपने Payment का भी Status Check निम्न प्रक्रिया से कर सकते है-
- NSP Scholarship Payment Status Check के लिए सबसे पहले आपको NSP Portal पर जाना होगा।
- इसके बाद Applicant Corner के सेक्शन मे जाकर आपको Scheme Information पर जाना करना होगा।
- इसके बाद NSP Scholarship Status Check के लिए आपको Track your Payments पर जाना करना होगा।
- विकल्प Track your Payments पर सीधा जाने के लिए यहाँ से जाएँ।
- इसके बाद NSP Scholarship Status Check के Payment Status के लिए आपको अपने बैंक का नाम दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना NSP Application Id Number दर्ज करना होगा।
- यदि आपके पास NSP Application Id Number नहीं है तो आप अपना बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज कर सकते है।
- इसके बाद आपके सामने अपने NSP Scholarship का Payment Status खुलके आएगा।
- इसके द्वारा आप अपने पेमेंट की स्थति को जान पाएंगे तथा Remark के सेक्शन मे अगर कोई Error भी आता है तो उसको भी जान पाएंगे।
NSP Scholarship Status Check से जुड़े FAQs
How much is NSP scholarship amount?
NSP scholarship is here to lend a helping hand to students by providing financial support. Students can receive anywhere between Rs 10,000 to Rs 1,25,000 every year through this scholarship.
How do I check my NSP status 2024?
To find out about your NSP Scholarship Status for 2024, simply head over to the official website. Depending on your situation, you might need either your Application ID or Mobile number to check your Application Status on the NSP Portal. If you’re renewing your application, just choose the appropriate option and provide the necessary details.
How can I check my NSP eligibility?
You can check your NSP scholarship eligibility through the NSP Portal and get all information about who is eligible or not.
How do I check my NSP scholarship status?
Find the View Application Status button on your dashboard. Go to the button and pick the Scholarship Program you’re Enrolled in. Since you might have submitted applications for various scholarships, just choose the one that you applied.