भारत सरकार ने श्रमिकों परिवार के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए Labour Scholarship Yojana शुरू की है। इस पहल को श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का उद्देश्य, सभी बच्चों को शिक्षा में सहायता प्रदान करना है, और इसके लिए लेबर स्कॉलरशिप योजना 2024 को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से, सरकार उन श्रमिक परिवारों के बच्चों का शिक्षा भार उठाएगी। आपको खुशी होगी जानकर कि Labour Scholarship For Students के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
Shramik Card Scholarship Form जारी होने के बाद, कक्षा 6 से आगे किसी भी कक्षा में आगे पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए ₹35000 की छात्रवृत्ति उपलब्ध होगी। इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने शिक्षा के सपनों को साकार करने का मौका प्राप्त करें।
Labour Scholarship Yojana के बारे में सब जाने:
Labour Scholarship Yojana भारत सरकार की एक शानदार योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करना है, खासकर उन बच्चों की जो पढ़ाई कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत, श्रमिकों के परिवार के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जो किसी भी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हो। सरकार इस स्कॉलरशिप की राशि सीधे श्रमिक विभाग के माध्यम से प्रदान करेगी। यह स्कॉलरशिप सिर्फ कक्षा 6 से ऊपर के सभी छात्रों को मिलेगी।
इस योजना के अनुसार, हर वर्ष छात्र-छात्राओं को 35000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह योजना सिर्फ उन श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई को संपूर्ण नहीं कर पा रहे हैं। Labour Scholarship Scheme सभी ऐसे बच्चों को लाभ पहुचती है जो अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। आवेदन करने का समय निकट है, इसलिए सभी छात्रों को आगे बढ़कर इस अवसर का लाभ उठान चाहिए। जल्द ही Labour Scholarship Form शुरू होंगे, जिससे आप सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते है।
यह भी पढें:- बेरोजगार भत्ता योजना शुरू Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 प्रतिमाह 4500 रुपये प्राप्त करने हेतु यहां से करें आवेदन
Labour Scholarship Yojana के लिए पात्रता:
Shramik Card Scholarship का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गयी हैं, जिन्हें पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण है। Shramik Card Scholarship Status की पात्रता के होने पर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- लेबर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदक को मजदूर रजिस्ट्रेशन निर्माण श्रमिक होना आवश्यक है।
- छात्र को इस स्कॉलरशिप के लिए सरकारी स्कूल या college में पढ़ना आवश्यक है।
- Labour Scholarship Status योजना का लाभ केवल कक्षा 6 से ऊपर के छात्र ही उठा सकते है।
- Labour Scholarship Registration करने वाले छात्रों के पास स्कॉलरशिप के लिए SBI खाता होना आवश्यक है।
- स्कॉलरशिप लेने वाले छात्रों के लिए स्कूल या कॉलेज में 75% की अटेंडेंस अनिवार्य होगी।
- इस योजना का लाभ किसी परिवार के केवल दो ही बच्चों को ही दिया जाएगा।
- आवेदक के पास श्रमिक डिपार्टमेंट के पंजीकृत श्रमिक के रूप में हित अधिकारी के प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
इन सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, आप आवेदन प्रक्रिया को Shramik Card Scholarship Last Date से पहले सम्पन्न कर सकते हैं और इस Shramik Scholarship योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Labour Scholarship Yojana में मिलेगी इतनी धनराशि
Labour Scholarship Yojana में छात्रों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नीचे बताई गयी जिसका लाभ आप Labour Scholarship Application Form भर के ले सकते है।
कक्षा 6-8 के छात्र | रु 8000/- |
कक्षा 6-8 के छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 9000/- |
कक्षा 9-12 के छात्र | रु 9000/- |
कक्षा 9-12 के छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 10000/- |
आईटीआई छात्र | रु 9000/- |
आईटीआई छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 10000/- |
डिप्लोमा छात्र | रु 10000/- |
डिप्लोमा छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 11000/- |
स्नातक (सामान्य) छात्र | रु 13000/- |
स्नातक छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 15000/- |
स्नातक (प्रोफेशनल) छात्र | रु 18000/- |
स्नातक (प्रोफेशनल) छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 20000/- |
स्नातकोत्तर (सामान्य) छात्र | रु 15000/- |
स्नातकोत्तर (सामान्य) छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 17000/- |
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) छात्र | रु 23000/- |
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) छात्रा/विशेष योग्यजन | रु 25000/- |
इन धनराशियों से छात्रों को उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े:-
मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार
- कक्षा 8 से 10: रु. 4000/-
- कक्षा 11 से 12: रु. 6000/-
- डिप्लोमा: रु. 10000/-
- स्नातक: रु. 8000/-
- स्नातकोत्तर: रु. 12000/-
- स्नातक (प्रॉफेशनल): रु. 25000/-
- स्नातकोत्तर (प्रॉफेशनल): रु. 35000/-
Labour Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- लाभ कारी के श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप फॉर्म की प्रति
- आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड (वैकल्पिक)
- SBI बैंक अकाउंट की पासबुक
- जिस छात्रवृति के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उस कक्षा की मार्कशीट
- शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षर और मूहर
Labour Scholarship Yojana के लिए आवेदन
Labour Scholarship Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा रही है। Labour Scholarship for Students मे जो भी छात्र श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म के तहत Labour Scholarship Registration करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मिलेगा। अगर कोई विद्यार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है, तो वह स्थानीय श्रम कार्यालय अधिकारी या मंडल सचिव के द्वारा अधिकृत अन्य किसी अधिकारी के पास भी जा सकता है और वहां अपना ऑफलाइन Labour Scholarship Application Form प्रस्तुत कर सकता है।
श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन apply करना होगा। Registration करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। इसके साथ ही, हम आपको यह भी बता दें कि आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसे फिर ऑनलाइन जमा किया जाना है। Labour Scholarship Form pdf आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Labour Scholarship Apply
मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
छात्रवृत्ति | श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति / Labour Scholarship Scheme |
उद्देश्य | बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
Labour Scholarship Application Form | Online/Offline |
Labour Scholarship Form Last Date | 31 March 2024 |
Apply here | labour.rajasthan.gov.in |
लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए कौन पात्र है?
Labour Scholarship Yojana के आवेदक को मजदूर रजिस्ट्रेशन निर्माण श्रमिक होना आवश्यक है तथा आवेदक कक्षा 6 से ऊपर होना चाहिए ।
मजदूर कार्ड में क्या क्या लाभ मिलता है?
लेबर कार्ड बनने पर, मजदूरों को दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर किसी दुर्घटना में मौत होती है, तो एक लाख रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। सामान्य मृत्यु की स्थिति में 30 हजार रुपए, आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपए, और पूर्ण अपंगता पर 75,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। यह एक बड़ा कदम है जो मजदूरों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2023 कैसे अप्लाई करें?
Labour Scholarship Yojana लागू करने के लिए निम्न steps फॉलो कर सकते है । Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Step 2: होम पेज से लॉगिन पर या साइन अप पर क्लिक करें। Step 3: “Registration” पर क्लिक करें ।
लेबर चिल्ड्रन स्कॉलरशिप कैसे अप्लाई करें?
लेबर चिल्ड्रन स्कॉलरशिप या Labour Scholarship Yojana apply करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा उसके बाद होम पेज पर दिख रहे साइनअप पेज से अपना Registration करके Labour Scholarship Yojana के लिए अप्लाइ कर सकते है।