Deen Dayal Sparsh Yojana 2024: ₹6000 की स्कॉलरशिप योजना शुरु

यदि आप भी 6ठीं से 9वीं कक्षा के बीच में अभी पढ़ाई कर रहे है तो Deen Dayal Sparsh Yojana के तहत आप भी हर वर्ष ₹6000 की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। दीनदयाल स्पर्श योजना भारतीय डाकघर विभाग के द्वारा शुरू की गयी एक छात्रवृति योजना है जिसका लाभ आप सब विद्यालय मे पढ़ाई करते करते उठा सकते है।

दीन दयाल स्पर्श योजना को फिलैटली (डाक टिकट के संग्रह) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। हर साल, इस योजना के अंतर्गत, 6ठीं से 9वीं कक्षा के छात्रों को डाक टिकट संग्रह में रुचि रखने पर 6000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

Deen Dayal Sparsh Yojana क्या है?

देश में फिलैटली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Deen Dayal Sparsh Yojana की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से, मान्यता प्राप्त देश के सभी विद्यालयों के छठी से नवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ₹500 हर महीने यानी ₹6000 प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जो Student अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ फिलैटली में रुचि रखते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है। Deen Dayal Sparsh छात्रवृत्ति योजना 2024 में पूरे भारत में 920 छात्रों का चयन किया जाएगा।

सभी डाक परिमंडल के द्वारा 6th से 9वीं कक्षा तक के 10-10 छात्रों का चयन किया जाता हैं, जिसमें अधिकतम 40 छात्रों को यह लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, छात्र को अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का सदस्य होना अनिवार्य है। छात्रवृति मे मिलने वाली धनराशि छात्रों को हर 3 महीने में तिमाही के आधार पर बांटी जाती है।

Deen Dayal Sparsh Yojana Application Form

दीनदयाल स्पर्श योजना के बारें overview हम इस सारणी के माध्यम से भी ले सकते है:

योजनाDeen Dayal Sparsh Yojana 2024
किसके द्वाराभारतीय डाकघर विभाग
किसको मिलेगी?कक्षा 6 से कक्षा 10 के विद्यार्थियों को
उद्देश्यडाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा देना
योजना की शुरुआत2022
प्रतिमाह कितने रुपये मिलेंगे₹500
प्रतिवर्ष कितने रुपये मिलेंगे₹6000
Official Websitewww.indiapost.gov.in
NotificationClick Here

Deen Dayal Sparsh Yojana Application Form के लिए पात्रता:

योजना Deen Dayal Sparsh Yojana मे application form लगाने के लिए निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है:

  • Deen Dayal Sparsh Yojana में 6ठीं, 7वीं, 8वीं, और 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • उम्मीदवार भारत में मान्यता प्राप्त विद्यालय का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • संबंधित विद्यालय का फिलैटली क्लब होना चाहिए और उम्मीदवार क्लब का सदस्य होना चाहिए।
  • यदि विद्यालय में फिलैटली क्लब नहीं है, तो उस विद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जिसका अपना फिलैटली जमा खाता है, के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
  • उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति देने के लिए चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि उम्मीदवार ने अंतिम परीक्षा में कम से कम 60% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड/ग्रेड 1000 प्वाइट प्राप्त किए हों।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट होगी

Deen Dayal Sparsh Yojana Exam की चयन प्रक्रिया:

योजना का लाभ उठाने के लिए Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2023 last date से पहले आप जिस विद्यालय मे पढ़ रहे है उस विद्यालय के द्वारा deen dayal yojana scheme की चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाता है, इसमे वो निम्न बातों का ध्यान रखते है:

  • दीनदयाल स्पर्श योजना के लिए छात्रों का चयन विद्यालय के द्वारा किया जाता है।
  • इस चयन के लिए Deen Dayal Sparsh Yojana question paper को तैयार किया जाता है।
  • इस deen dayal sparsh yojana question paper मे हर छात्र को अच्छा करना होता है जिसके माध्यम से चयन किया जाता है।
  • दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत चयन, फिलैटली संबंधी प्रोजेक्ट कार्य के मूल्यांकन अथवा परिमंडलों द्वारा आयोजित फिलैटली प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
  • Deen dayal sparsh yojana exam syllabus को विभाग के द्वारा तैयार किया जाता है।

Documents Needed For Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 Registration?

जो भी छात्र Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024 last date से पहले online apply करना चाहता है उसको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • स्कूल आई.डी कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
  • मोबाइल  नंबर
  • बैंक खाता पासबुक

इन सभी दस्तावेजों को आवेदक के द्वारा तैयार रखा जाना चाहिए जिस से उसको Deen dayal sparsh yojana apply online करने मे कोई समस्या नहीं हों।

यह भी पढेंं:-

राजस्थान ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना EWS Scholarship Yojana 2024 यहाँ से करें सीधे आवेदन

सभी को मिल रहे है 12000 रुपये TATA Pankh Scholarship 2024 आज ही करें आवेदन

₹5000 मिल रहें है सबको गांव की बेटी योजना में Gaon Ki Beti Yojana 2024 Last Date तुरंत फॉर्म भरें

Deen Dayal Sparsh Yojana Apply Online

जो कोई भी छात्र Deen Dayal Sparsh Yojana का लाभ उठाना चाहता है, उनको निम्न Steps फॉलो करने होंगे जिससे वह सफलता पूर्वक Deen Dayal Sparsh Yojana Application Form को भर पाएगा:

  • दीनदयाल स्पर्श योजना के फॉर्म भरने के लिए आपको सब से पहले अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या हेडमास्टर के ऑफिस मे संपर्क करना होगा।
  • ऑफिस के द्वारा आप को एक Deen Dayal Sparsh Yojana application form हाथ मे थमा दिया जाएगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • Deen Dayal Sparsh Yojana application form को भरने के पश्चात फॉर्म को Deen Dayal Sparsh Yojana last date से पहले उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके वापस आपको उस फॉर्म को अपने स्कूल के ऑफिस मे जमा करना होगा।
TelegramChannel Link
WhatsApp GroupScholarship WhatsApp Group

Deen Dayal Yojana Scheme से जुड़े FAQs

योजना Deen Dayal Sparsh Yojana से जुड़े छात्रों के द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब नीचे दिया गया है:

दीनदयाल स्पर्श योजना कब शुरू हुई?

दीनदयाल स्पर्श योजना की शुरुआत भारतीय डाक विभाग के द्वारा साल 2022 मे हुई थी, उसके बाद देश के विभिन्न विद्यालयों के विधार्थी इस योजना का लाभ जम के उठाने लगे।

दीन दयाल स्पर्श योजना क्या है?

दीन दयाल स्पर्श योजना या Deen Dayal Sparsh Yojana के द्वारा उन सब विद्यार्थियों को लाभ पहुचाया जाता है जो भारतीय डाक के विभिन्न टिकटों का संग्रहण करना तथा उनके बारे मे अधिक जानकारी रखते हों, इसके चलते उन सभी विद्यार्थियों को हर महीने के 500 रुपये की धनराशि का क्रेडिट उन सभी के पोस्ट पेमेंट बैंक मे डाला जाता है, इसके चलते उन सभी को पूर्ण साल मे 6000 रुपये तक की धनराशि कमाने का मोका मिलता है।


दीन दयाल स्पर्श योजना के लिए छात्रवृत्ति की राशि कितनी है?

Deen Dayal Sparsh Yojana के लिए जो भी छात्र Apply करता है उन सब को प्रतिमाह 500 रुपये की धनराशि मिलती है एवं पूरे साल मे उनको 6000 रुपये की धनराशि मिलती है।

Leave a comment